राजा मान सिंह, पटवा और मानपुर.
राजा मान सिंह ने सन 1590 में बिहार विजय के दौरान गया कि ओर कदम रखा. उस दौरान उन्होंने चेरो वंश के अनंत चेरो व गया के सैय्यदों को हराया. इस दौरान गया में फल्गू नदी पार करते ही जंगल में प्रवेश कर उन्होंने एक मंदिर के पुजारी को देखा. मंदिर में पूजा के उपरांत उन्होंने पुजारी से पूछा कि वे उनके लिए क्या कर सकते हैं. इसके उत्तर में पुजारी जी ने कहा कि वो वहां लोगों को बसते हुए देखना चाहते हैं. इस लिए राजा मान सिंह ने वहां की भूमि पर एक नगर बसाया जिसे मान सिंह का नगर या " मानपुर " कहा गया. मान सिंह के साथ चल रहे लोगों में राजस्थान के पटवा समुदाय के लोग थे जिन्होंने वहां अपना घर बनाया. वही मान सिंह ने सूर्य पोखर का निर्माण किया. ये सूर्य पोखर पटवा समाज की आस्था का केंद्र है. गया के पास सटे इस गांव को इसके कपड़ा उद्योग की वजह से बिहार का मैनचेस्टर भी कहा जाता है.